अयोध्या, अप्रैल 25 -- शुजागंज, संवाददाता। रूदौली क्षेत्र का तराई क्षेत्र सरयू नदी के किनारे बसा है। क्षेत्र के वाशिंदे रूदौली की सियासत में अहम रोल अदा करते हैं, लेकिन बाढ़ की विभीषिका का प्रत्येक वर्ष उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। मालूम हो कि 10 वर्षो से पम्पिंग बनाए जाने की मांग पर मंजूरी मिल गई है। धन आवंटित हुए एक वर्ष से अधक समय हो गया है, लेकिन अभी तक पम्पिंग स्टेशन निर्माण के लिए जगह का निर्धारण नहीं हो सका है। गर्मी की दस्तक के साथ बरसात सन्निकट है ऐसे में किसानों को इस वर्ष भी फसलों के नुकसान का खामियाजा उठाना पड़ेगा। यही हाल पीपा पुल का है। ग्रामीणों की मांग पर 2015 में पीपा पुल का निर्माण गोंडा जिले की कार्यदायी संस्था द्वारा कैथी घाट पर कराया गया था। अयोध्या के साथ बाराबंकी व सुलतानपुर के राहगीरों के लिए गोंडा पहुंचना आसान हो गया...