नई दिल्ली, जनवरी 14 -- कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन शादी के बंधन में बंध चुके हैं। और, सोशल मीडिया पर उनकी शादी फंक्शन की ढेर सारी फोटोज और वीडियोज छाई हुईं। जिसमे ब्राइडल नुपुर का लुक लोगों को पसंद आ रहा है। हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रिचुअल्स से हुई मैरिज में नुपुर सेनन का ब्राइडल लुक काफी खूबसूरत था। खासतौर पर हिंदु रिचुअल्स से हुई मैरिज के लिए नुपुर ने ओम्बर शेड लहंगे को कैरी किया। जो ना केवल ट्रेडिशनल बल्कि फ्रेश ब्राइड लुक क्रिएट कर रहा था। जो 2026 की टू बी ब्राइड के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।मनीष मल्होत्रा के ओम्बर शेड लहंगे में ब्यूटीफुल नुपुर नुपुर सेनन ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लहंगे को चूज किया। पीच और ऑरेंज शेड के ओम्बर शेड लहंगे का लुक बिल्कुल फ्रेश और ट्रेडिशनल वाइब्स दे रहा है। जिस पर बनी गोल्ड एंब्राय...