धनबाद, मई 21 -- चासनाला, प्रतिनिधि। सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनूडीह एनबीसीसी कॉलोनी में सोमवार की देर रात चोरों ने चार आवासों का ताला तोड़कर नकद, जेवर सहित लगभग 8 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। जबकि एक टेंपो से बैटरी की भी चोरी कर ली है। सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है। चोरी के बाद से कॉलोनी के लोगों में भय का माहौल है। वहीं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा में अपराधी कैद हो गए हैं, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। लोगों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर तीन अपराधी आए थे। चोरों ने चोरी की घटना से पूर्व आसपास के आवासों के बाहर के दरवाजे की कुंडी बंद कर दी थी, ताकि कोई उन्हें पकड़ न ले। चोरों ने बी ब्लाक निवासी टीवीएस फाइनेंस कंपनी में कार्यरत शिबू कुमार सिंह के आवास के मुख्य गेट का ताला तोड़कर ...