सीतामढ़ी, दिसम्बर 8 -- सीतामढ़ी। नगर थाना पुलिस ने शनिवार को नुनिया टोली में छापेमारी कर चोरी के प्रयास मामले में नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी किशन कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, 2 दिसंबर 2025 की रात्रि में महावीर मंदिर रिंग बांध, वार्ड संख्या 9 निवासी शत्रुघ्न कुमार के बंद मकान के मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़ने की कोशिश की गई थी। असामाजिक तत्वों ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया था। घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपी की पहचान हो गई। इसके आधार पर टीम ने छापेमारी कर किशन कुमार को दबोच लिया। नगर थाना पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...