सिमडेगा, जून 15 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोम्बई में प्रज्वलित बिहार ओड़गा कदमटोली के कलाकारों के द्वारा नशामुक्त भारत अभियान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशापान से होने वाले दुष्परिणामों को बताया गया कि इस दौरान पंपलेट वगैरह का भी वितरण किया गया। कलाकारों में प्रमिला जोजो, सुषमा कुमारी, कांति केरकेट्टा, विनोद उरांव, शशि, सुशीला बागे, नीलमणि धान, प्रभु उरांव, रानी बखला आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...