सिमडेगा, जून 27 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के डुमरिया में नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से नशापान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। मौक पर प्रज्वलित विहार कदमटोली के लोक कलाकारों निषेद मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी। मौके पर लोगों को नशा मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान बरसात में सर्प दर्श एवं वज्रपात आदि से बचाओ को लेकर भी जागरुक किया गया। कलाकारों के दल में प्रोमिला जोजो, नीलमणि कांति, सुषमा, रानी, सुशीला, विनोद, प्रभु आदि शामिल थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...