लातेहार, जून 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के निर्देश पर लातेहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में नुक्कड़ नाटक मंडली ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेलवे यातायात सुरक्षा की जानकारी बुधवार को दी। मंडली के कलाकारों ने रेल में यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जैसे गैस सिलिंडर, स्टोव या चूल्हा आदि लेकर यात्रा नहीं करने की बात कही। कहा कि ऐसा करने से ट्रेन में आग लग सकती है और जानमाल की क्षति हो सकती है। उन्होने ट्रेन में सफर के दौरान सिगरेट नहीं पीने की बात कही। कलाकारों ने मानव रहित समपार फाटक में कई बातों का ध्यान रखने की अपील की। उन्होंने समपार फाटक में रूकने, तैनात गेट मित्र की सलाह को अवश्य मानने, दोनों तरफ देखने और यह सुनिश्चत होने के बाद कि दोनो ओर से कोई ट्रेन नहीं आ रही है, उसके बााद समपार फाटक क्रास करने की बात बतायी। फ...