आरा, जून 14 -- आरा। जीतेन्द्र प्रसाद की ओर से लिखित व निर्देशित नाटक पढ़ोगे-लिखोगे होंगे नबाब की प्रस्तुति सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला में की गई। उद्घाटन समाजसेवी यशवंत नारायण ने किया। श्री नारायण ने कहा कि अनिवार्य शिक्षा के दौर में भी बच्चे विद्यालय की जगह सड़कों पर, दुकानों पर, ईंट भट्टों पर काम करते मिलते हैं। यह समाज का दुर्भाग्य है। संस्था के अध्यक्ष संजय राय ने बताया कि इस नुक्कड़ शृंखला में लोकल समस्याओं सहित देश विदेश की समस्याओं को मुद्दा बनाया जाता है। संचालन युवा नेता व समाजसेवी व रंगकर्मी वीरेंद्र ओझा बम ने किया। नाटक में वंचित बच्चों के पढ़ाई को मुद्दा बनाया गया। नाटक के मुख्य भूमिकाओं में दीपावली श्रीवास्तव, अम्बुज राजा, डॉ अनिल सिंह, लड्डू भोपाली, करण कुमार, राजा कुमार व अंकुश कुमार रहें। सूत्रधार की ...