सीवान, नवम्बर 3 -- दरौंदा, एक संवाददाता। जीविका दरौंदा के तत्वाधान में बिहार विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश से प्रखंड के रामसापुर पंचायत में पटना से आई नाट्य संस्था सूत्रधार की ओर से नुक्कड़ नाटक का भव्य प्रदर्शन किया गया। नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। आगामी 06 नवम्बर को मतदान केंद्र पर जाकर वोट करने की अपील की गई। इस अवसर पर काफी संख्या में जीविका दीदिया मौजूद थी। आगामी 6 नवंबर को मतदान करने हेतु सभी जीविका दीदियों को प्रेरित किया। ताकि दरौंदा में शत प्रतिशत मतदान हो। सभी जीविका दीदियों ने शपथ लिया की अपना मतदान करेगी व अन्य लोगों को भी जागरूक करेगी। दीदी ने रैली में नारा लगाया पहले मतदान फिर जलपान",वोट डालने जाना है चुनाव का पर्व मानना है,हमको यह समझना है सबको वोट दिलाना है,जो...