देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम को लेकर सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर आयोजित होने वाले कैंप की जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है। ताकि आमजन आवश्यकतानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत शिविर में आमजनों को झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 में सूचीबद्ध सेवाओं एवं तत्सम्बंधी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर निराकरण संबंधित जानकारी से अवगत कराया जा रहा है। जनता के बीच सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार, कार्यक्रम की जानकारी और योजनाओं के लाभ लेने के तरीकों से स्थानीय कलाकारों के विभिन्न दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत संगी...