औरैया, नवम्बर 12 -- फफूंद कस्बे में बुधवार को एक्सिस पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय यातायात माह नवंबर के तहत भव्य यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पहले औपचारिक कार्यक्रम हुआ, जिसके बाद नगर में रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरआई यातायात संतोष पटेल, विशिष्ट अतिथि टीएसआई देवेंद्र कुमार और फफूंद थानाध्यक्ष जय प्रकाश पाल मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक दीपक दीक्षित, प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह एवं मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन कर किया। निदेशक दीपक दीक्षित ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।...