प्रयागराज, फरवरी 18 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विद्यार्थियों ने डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में हुए रिवायत-7.0 सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, समूह गायन में प्रतिभाग किया। इविवि के विद्यार्थी नुक्कड़ नाटक में रनरअप रहे। टीम में वाष्णवी केसरवानी, रघुवीर शरण, हर्ष यादव, हिमांशु यादव, सौम्या सोनकर, श्रेया श्रीवास्तव, प्रणव शुक्ला, प्रणव अग्रवाल, अनन्या मिश्रा, गरिमा मिश्रा आदि शामिल रहीं। डॉ. मुक्ता वर्मा और डॉ. स्मिता श्रीवास्तव की देखरेख में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...