चतरा, अक्टूबर 9 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चतरा के तत्वावधान में प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों पर गुरुवार को नुक्कड़ नाटक आयोजित का अफीम की खेती न करने को ले ग्रामीणों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक एवं कठपुतली नाटक ग्रुप कन्हाचट्टी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस क्रम में अफीम की खेती से करें इंकार की प्रेरणा लोगों को दिया गया। जबकि अफीम की खेती से सामाजिक स्तर पर पड़ने वाली प्रभाव, लोगों में नैतिक व संस्कार का हो रहा पतन की भी जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। जबकि अफीम की खेती से बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त किया गया। ग्रामीणों को अपने-अपने बच्चों को अफीम की खेती के साथ-साथ नशे की सेवन से दूर रखने का आह्वान किया। ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के दौरान राष्ट्रीय टोल फ्री ड्रग्स डी एलिवेशन हेल्पलाइन नंबर 1444 6 की भी...