साहिबगंज, जुलाई 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि। नगर पंचायत कार्यालय की ओर से सफाई अपनाओं बीमारी भगाओ कार्यक्रम के तहत लोगों के बीच जागरुकता फैलाने को लेकर शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। मौके पर स्टेशन चौक, नीलकोठी, मटियाल आदि जगहों पर जय गुरु कला संस्थान के कलाकारों ने लोगों को बताया कि उनको अपने आसपास कैसे साफ रखना है । किस तरह बीमारी से दूर रह सकते हैं। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इसबारे में विस्तार से बताया गया। मौके पर शैलेश कुमार, राजकुमार,राजा रोशन, संतोष मंडल आदि मौजूद थे। फोटो 9, राजमहल रेलवे स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक का मंचन करते कलाकार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...