सीतामढ़ी, नवम्बर 7 -- पिपराही। प्रखंड के सिंगाही गांव में गुरुवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को मतदान के महत्व तथा इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।चित्रांश शारदे रंगमंच के कलाकारों ने लोगों को अपने कला के माध्यम से वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनवाड़ी सेविका द्वारा लोगों को नुक्कड़ नाटक देखने के लिए एकत्रित किया गया था। कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति सर्वाधिक थी। महिलाओं ने आगामी 11 नवंबर को हर हाल में मतदान करने का शपथ लिया।वहीं प्रवासी परिजनों को मतदान के लिए घर बुलाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी द्वारा स्वीप कोषांग के दिशानिर्देश के आलोक में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...