लातेहार, नवम्बर 20 -- चंदवा प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रखंड की सासंग पंचायत के ब्राह्मणी गांव में सरना कला जत्था डुमारो की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम चलाया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मंईयां सम्मान योजना, अबुवा आवास योजना, पेंशन योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना तथा धोती-साड़ी, लूंगी वितरण योजना के लाभ और पात्रता मानदंडों की विस्तृत जानकारी दी। कलाकारों ने गीत, संगीत और संवाद के जरिए बताया कि ये योजनाएं आमजन के जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। नाटक के माध्यम से लोगों को जरूरी दस्तावेज अद्यतन रखने, चलाए जा रहे शिविरों में शामिल होने तथा योजनाओं का लाभ समय पर उठाने के लिए प...