मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिले भर में किया जा रहा है। इसक्रम में लोक नाट्य संस्था के कलाकारों ने राजनगर विधानसभा के राघोपुर स्थित राघवेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अपने प्रस्तुतीकरण के जरिए लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कलाकारों ने बताया कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में बड़ी संख्या में लोग मतदान नहीं करते, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक स्थिति है। संस्था के अध्यक्ष जटाधर पासवान ने कहा कि हर मतदाता को बिना किसी प्रलोभन और भय के मतदान करना चाहिए, क्योंकि मतदान से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि नैतिकता लोकतंत्र का सबसे बड़ा धर्म है और हर वोटर को बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। नाटक में नंद कुमार,राहुल कुमार पासवान...