चतरा, सितम्बर 21 -- टंडवा निज प्रतिनिधि । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा राहम गांव के बाजार टांड़ में एक नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय लोगों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। जिसमे मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। नाटक में मनोरंजक तरीके से यह संदेश दिया गया कि साफ-सफाई कैसे हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है। कचरे का सही निपटान क्यों जरूरी है और स्वच्छ वातावरण से समाज को क्या लाभ मिलता है?एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा की ओर से कहा गया कि परियोजनाओं के साथ-साथ आस-पास के गांवों के समग्र विकास और जागरूकता के लिए लगातार प्रयासरत है। यह पहल इस बात का प्रमाण है कि संस्था केवल बिजली उत्पादन ही नहीं बल्कि समाज के स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए भी समर्पित है।

हिंदी हि...