औरंगाबाद, मार्च 10 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने हेतू हसपुरा प्रखंड के अमझर शरीफ पंचायत के बाला बिगहा, डिंडिर, पुरहारा गांव में रविवार को किसान सहकारिता चौपाल लगाया गया। सामाजिक संस्था टिटौली के कलाकारों ने नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया। टीम लीडर फिरोज अहमद के अलावा सहयोगी गायिका श्वेता कुमारी, संजू कुमारी, रामदेव, रामप्रताप राम, रवींद्र, संजू, तालिब, राजेश मांझी ने नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। किसानों को सहकारी समितियों, कृषि ऋण, बीज-उर्वरक आपूर्ति, विपणन सहायता व अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। सैकड़ों किसानों ने कार्यक्रम के जरिए जानकारी प्राप्त की। बताया कि सहकारिता के माध्यम से वे कृषि लागत में कमी, उत्पादकता में वृद्धि व विपणन में सहूलियत प्राप्त ...