बिजनौर, जनवरी 15 -- चांदपुर। क्षेत्र में गुलदार की समस्याओ को लेकर वन विभाग द्वारा तहसील क्षेत्र के चार गांवों में नुक्कड़ नाटक कर लोगो को जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों को गुलदार के हमलों को लेकर जागरुक किया गया। वन रेंजर दुष्यंत सिंह ने बताया कि इस तरह के अभियान क्षेत्र में जारी रहेगा और गुलदार के हमलों से ग्रामीणों को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। ग्रामीण वन विभाग की द्वारा जानकारी का जरूर पालन करें। उन्होने बताया की नुक्कड़ नाटक का आयोजन तहसील क्षेत्र के गांव पिलाना सिसौना मलेशिया आदि गावों में आयोजित के दौरान आम जनमानस को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...