एटा, अप्रैल 21 -- बेसिक शिक्षा विभाग ने न्याय पंचायत स्तर पर स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, कहानी के माध्यम से अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में नामांकन कराकर नित्य भेजने के प्रति जागरूक किया। सोमवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ से आई रंग क्रांति टीम ने तहसील जलेसर क्षेत्र की न्याय पंचायत नोहखास, दलशाहपुर एवं बरई कल्याणपुर के गांव दलशाहपुर, सरकरी एवं बरा भोंडेला स्थित प्राथमिक स्कूलों पर टीएलएम प्रदर्शन किया। टीम ने कार्यक्रम से अभिभावकों, जन समुदाय के साथ जन चौपाल का आयोजन किया गया। कलाकारों शिवप्रकाश वर्मा, ज्योति शर्मा, मंगल प्रसाद, कामरान बट्ट ने बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराकर प्रतिदिन स्कूल भेजे जाने पर जोर दिया गया। इस दौरान भूपेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह, दीनदयाल,...