सहारनपुर, दिसम्बर 19 -- हिंदू राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ग्राम चकवाली के प्राथमिक विद्यालय में चल रहे विशेष प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया और समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों दहेज प्रथा, भु्रण हत्या, नशा, अशिक्षा पर कटाक्ष किया। संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. अरुण धीमान ने किया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना हमारा प्रथम कर्तव्य है।काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। स्वयंसेवकों मान, साक्षर, हर्ष, मीनाक्षी, आरती, नैना देवी, अन्नू, अनामिका, दुर्गा आदि का कार्य प्रशंसनीय रहा। अध्यापक प्रदीप कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...