फिरोजाबाद, अगस्त 20 -- शिकोहाबाद। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जेएस विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। रैली व नुक्कड़ नाटक से नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डा. गीता यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विश्वविद्यालय कैम्पस से होते हुए आसपास के लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने नशा छोड़ो जीवन जोड़ो, नशा से मुक्ति ही सच्ची आज़ादी है जैसे नारे से लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले प्रभाव के बारे में जागरूक किया। चांसलर ने कहा कि नशा शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है। नशे के करण कैंसर सहित फेफड़े, पेट के गंभीर रोग हो जाते हैं। नशे के कारण किडनी, लिवर फेल भी हो जाते हैं। ...