अररिया, सितम्बर 10 -- सहकारिता सदस्य, किसान व ग्रामीण भी इस नुक्कड़ में हुए शामिल पैक्स सदस्यों व किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ आयोजन अररिया, वरीय संवाददाता सशक्त सहकारिता, समृद्ध बिहार के तहत सहकारिता विभाग के तत्वावधान में अररिया प्रखंड क्षेत्र के किस्मत खवासपुर पंचायत में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। शिव दुलारी सेवा संस्थान दानापुर के कलाकारों ने नाटक, गीत, संगीत के जरिये खूब तालियां बटोरी। इस दौरान बड़ी संख्या में सहकारिता सदस्य, किसान व ग्रामीण आयोजित नुक्कड़ नाटक में शामिल हुए। कलाकारों ने सरकार द्वारा सहकारिता विभाग के माध्यम चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। लोगों के बीच सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित सहकार संवाद पत्रिका व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधि...