श्रावस्ती, अक्टूबर 1 -- श्रावस्ती, संवाददाता। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को पुलिस लाइन के लवकुश सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही बेहतर काम करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सम्मान समारोह और संवाद सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा डा मिश्री लाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नृत्य, योगा डांस और स्ट्रीट प्ले प्रस्तुत किए गए। वामा सारथी परिवार के...