रिषिकेष, जनवरी 12 -- मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। जिसके जरिए ग्रामीणों को मनरेगा के बदले जा रहे स्वरूप से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक कर इसके विरोध में आवाज उठाने की अपील की। सोमवार को ऋषिकेश विधानसभा की ग्रामसभा खैंरी खुर्द ठाकुरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जनजागरण अभियान व नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस सरकार की गांव के लोगों के लिये ऐसी देन है जिसने ग्रामीण गरीब, मजदूर, महिलाओं और बेरोजगारों को सम्मान के साथ रोजगार देने का काम किया। भाजपा सरकार मनरेगा के बजट में कटौती कर गरीबों के हक पर डाका डाल रही है, जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस ने मनरेगा के म...