झांसी, नवम्बर 24 -- झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में सीपरी बाजार झांसी स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट के सहयोग से नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि उमाकांत ओझा ने कोचिंग के छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के संकेतों को विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही उऩ्होंने कहा कि कोचिंग के बाहर आप अपने वाहनों को बेतरतीब तरीके से कतई न रखें, बल्कि पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से गाड़ियों को पार्क करें, खुद तो नियमों का पालन करें ही, दूसरों को भी प्रेरित करें। कार्यक्रम में कोचिंग के छात्र सिद्धार्थ गुप्ता के उत्कृष्ट भाषण के लिए अतिथियों द्वारा छात्र को पुरस्कृत भी किया गया। आए हुए अतिथियों का आभार कार्यक्रम संयोजक सुश्री प्रगति शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर कोचिंग संचालक डॉ प्रभजोत सिंह ख...