सीवान, अक्टूबर 13 -- नीरज कुमार पाठक सीवान। स्थान - डीएवी कॉलेज मोड़। समय 6 बजे शाम। दिन रविवार। जैसे ही, सोशल मीडिया के माध्यम से बहुप्रतीक्षित एनडीए के सीटों के बंटवारा की घोषणा हुई कि चर्चा शुरू हो गई कि - अरे हई देख का घोषणा हो गईल। कहां तक कयास लगावल जात रहुए कि एक दल बड़ आ दोसर दल छोट भाई रहिहन। बाकिर घोषणा भईला पर त पता चलल कि छोट - बड़ ना अबकी जुड़वां भाई बन गईल दूनों दल। कॉलेज के छात्र सरोज के मोबाइल में सीट बंटवारा का पोस्ट देखते हुए कर्मवीर यह बात कहने लगा। उसकी बातों को सुनकर सरोज भी कहा- हां भाई ठीक बोल रहे हो। यही रहा अबकी बार। दोनों बराबर- बराबर। इनदोनों की बातों को सुनकर कृष्णा भी कहने लगा कि यह भी देखों ने एक नहीं दो- दो जुड़वां भाई बन गए हैं। अबकी बार तो गजब का दिमाग लगाकर बंटवारा किया गया है जी। कोई नाराज नहीं हो । सबको...