भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर। कल तक जिन्दाबाद के नारे लगाने वाले स्मार्ट ब्यॉय का पोस्टर देखकर मैडम हत्थे से उखड़ गईं हैं। उन्हें 440 वोल्ट का झटका सा लगा है। उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा जमीन में दबती नजर आने लगी। आनन-फानन में देर रात विदेशी कार से पहुंच गईं पटना और सुबह सब कुछ ठीकठाक कर वापस आ गईं। शायद आलाकमान का दोनों हाथ से आशीर्वाद मिल गया है। आते ही होर्डिंग वाले का नाम-पता कराया। दो घंटे बाद प्रिंटिंग मालिक मैडम के दरबार में हाजिर। मैडम ने सबसे अधिक होर्डिंग और स्ट्रीट बैनर के ऑर्डर कर डाले। साथ ही लगाने की जिम्मेदारी भी। मैडम ने अपने खास से चुनाव क्षेत्र के उन जगहों का सर्वे कराया। जहां लोगों की नजर जरूर जाए। मैडम के खास ने 24 घंटे में गली-कूचे के 1272 बिजली के खंभे और 48 हॉट स्पॉट की लिस्ट थमा दी। मैडम ने इस लिस्ट को प्रिंटिंग ...