पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत/कलीनगर, हिटी मंगलवार और बुधवार की रात्रि में सेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर नेस्तनाबूत किए गए आतंक के अड्डों की जानकारी जब आम हुई। तब शहर के एसी चैंबर से लेकर गांव देहात की दोपहर में चौपाल से लेकर नुक्कड़ तक चर्चा रही। लोगों का कहना है कि यकीन था कि कुछ न कुछ खास होगा, वही हुआ। जनभावना को लेकर मिल रहे सपोर्ट के बाद सरकार ने जिस तरह से पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर हमला किया वह अकल्पनीय रहा। कलीनगर में नुक्कड़ पर चर्चा करते हुए निजाम ने कहा कि होना तो यही था। भारतीय क्षेत्र में आकर गुस्ताखी करने वालों को कभी माफ नहीं किया जाना चाहिए। तारिक ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अब अगर दहशतगर्दी खत्म न की गई तो अगला जवाब इससे अधिक मारक होगा। सोनू ने भी हां में हां मिलाते हुए बात को आगे बढ़ाया, कहा कि यह होती है प्लानिंग। पू...