पूर्णिया, अक्टूबर 10 -- पूर्णिया। पूर्णिया शहर का अति व्यस्त इलाका नेवालाल चौक। जहां रोजाना सैकड़ों लोग चाय की दुकानों पर जुटते हैं। इन दिनों यहां चाय की चुस्की के साथ सियासी चर्चा का तापमान भी उबल रहा है। किसी के हाथ में कुल्हड़, किसी के होठों पर चुनावी समीकरण। आम आदमी की जुबान पर बस एक ही सवाल-किसे मिलेगा ज्यादा वोट, और कौन रह जाएगा पीछे? बातें चल रही हैं बायसी और रुपौली विधानसभा क्षेत्रों की, जबकि बैठे सभी पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में हैं। माहौल ऐसा कि किसी ने मजाक में कह भी दिया-बैठे हैं गन्ने के खेत में, खा रहे हैं मटर की छीमी। यानि चर्चा कुछ और, मुद्दा कुछ और। चाय पीने वालों में ज़्यादातर वही लोग थे जो ग्रामीण इलाकों से आकर शहर में बसे हैं। किसी ने कहा, "अभी तो कई लोग टिकट के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं, सबको कहां मिलेगा।" वहीं एक युवक...