लखनऊ, अगस्त 17 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता चारबाग(लखनऊ) रेलवे स्टेशन के 100 वर्ष पूरे होने पर डीआरएम ने अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों संग मिलकर 100 पौधे लगाए। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए स्टेशन पर मौजूद यात्री सुविधाओं और कार्यशैली को बताया। डीआरएम ने एक विशेष शार्ट फिल्म का रिमोट बटन दबाकर उद्घाटन किया। ब्रिटिश कालीन निर्माण, गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में स्टेशन की भूमिका को समर्पित पुस्तक का विमोचन किया। डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि स्टेशन का हवाई दृश्य से शतरंज की बिसात जैसा दिखता है जो कि स्टेशन कारीगरी का बेजोड़ नमूना है I इस स्टेशन की खूबी है कि ट्रेनों की आवाज बाहर नहीं सुनाई देती है I नौ साल लगे थे बनाने में चारबाग रेलवे स्टेशन की नींव सन 1914 में बिशप जॉर्ज हर्बर्ट ने रखी थी I इसे बनाने में करीब नौ वर...