रांची, जून 9 -- रांची, संवाददाता। रिम्स नेशनल सर्जन्स सप्ताह की शुरुआत सोमवार को सर्जिथॉन पदयात्रा से हुई। यह पदयात्रा राजेंद्र पार्क से प्रारंभ होकर रिम्स गेट नंबर-1 मेडिकल चौक होते हुए ट्रॉमा सेंटर तक पहुंची। आयोजन का उद्देश्य आमजन में सर्जनों के योगदान और उनके कार्य के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। पदयात्रा के उपरांत रिम्स ओपीडी परिसर में मेडिकल छात्रों ने 'सर्जन का जीवन विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसमें सर्जनों की दिनचर्या, चुनौतियां, समाज सेवा और जिम्मेदारियों को जीवंत रूप में दर्शाया गया। नाटक ने दर्शकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग और जागरूक रहने का संदेश दिया। इस मौके पर रिम्स सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ डीके सिन्हा, पूर्व एचओडी डॉ आरजी बाखला, डॉ एनके झा, डॉ सतीश मिधा, डॉ आरआर प्रसाद, डॉ पंकज बोदरा, डॉ संदीप कुमार, डॉ ...