आरा, जून 9 -- आरा। कामगारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जा रहा है। श्रम संसाधन विभाग के माध्यम से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कलाकारों ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पटना के माध्यम से विवाह, शिक्षा, मातृत्व पितृत्व, साइकिल क्रय, मृत्यु एवं पारिवारिक पेंशन , दाह संस्कार, औजार क्रय योजना सहित 16 योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। बता दें कि श्रमिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से भोजपुर जिले में पटना की नाट्य संस्था सूत्रधार के कलाकारों की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के बारहवें दिन शाहपुर प्रखंड के शाहपुर, बिलौटी, सहजौली में प्रस्तुति दी गई। इसके पूर्व पीरो, सहार, संदेश, चरपोखरी...