मेरठ, नवम्बर 15 -- विश्व मधुमेह दिवस पर एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग एवं एंडोक्राइनोलॉजी विभाग की ओर से शुक्रवार को जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बढ़ते मधुमेह के मामलों, उनके कारणों, जटिलताओं तथा रोकथाम के उपायों के प्रति जनता एवं चिकित्सकों में जागरूकता फैलाना था। यूजी एमबीबीएस बैच द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने मधुमेह के लक्षण, जोखिम कारकों, गलत जीवनशैली के दुष्प्रभाव, समय पर जांच की आवश्यकता तथा स्वस्थ आदतों के महत्व को दर्शाया। उप-प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टोंक, एसआईसी डॉ. धीरज राज, सीएमएस डॉ. अनुपमा, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. योगिता सिंह, प्रो. डॉ. आभा गुप्ता, डॉ. संध्या गौतम, डॉ. स्नेहलता वर्मा, डॉ. अविनाश, डॉ. आयुषी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...