चंदौली, जनवरी 15 -- पीडीडीयू नगर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की ओर से गुरुवार को गंजी प्रसाद चौराहा पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव केवल नियमों के पालन से ही संभव है। नाटक के माध्यम से समझाया कि 16 वर्ष से कम आयु में बाइक चलाना कानूनन अपराध है। अभिभावकों को 18 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले अपने बच्चों को दोपहिया वाहन नहीं देनी चाहिए। नाटक में दोपहिया वाहन चालकों एवं सवारियों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने एवं कोहरे में फॉ...