मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी मनोविज्ञान विभाग में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक की थीम मानसिक स्वास्थ्य, अपने, अपनों व समाज की उन्नति का आधार था। विभागाध्यक्ष प्रो. रजनीश कुमार गुप्त ने बताया कि इस मौके पर छात्रों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। नुक्कड़ नाटक में बेहतर अभिनय के लिए निर्णायक मंडल की ओर से रौशन परवीन, अंतरा कुमारी और प्रिया कुमारी को कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विकास कुमार द्वारा लिखित पुस्तक पुरस्कार स्वरूप दिया गया। भाषण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अंतरा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार श्रुति कुमारी और तृतीय पुरस्कार अश्मिता कुमारी को मिला। प्रो. आभारानी ने भारतीय ज्ञान परंपरा के परिप्रेक्ष्य में मानसिक स्वास्थ्य के मह...