मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कई प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया। सोमवार को बोचहां विधानसभा क्षेत्र में कला एवं संस्कृति मंच के कलाकार सर्फुद्दीनपुर, बढेता, भूताने, देवगन, घरभारा आदि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति से मतदाताओं को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के सूत्रधार आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि यह नुक्कड़ नाटक न केवल मनोरंजक था, बल्कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की प्रेरणा भी मतदाताओं को देने वाला था। उन्होंने बताया कि संजीत कुशवाहा, निहाल सिंह, प्रमोद व्यास, काजल पांडे और रामनाथ साहनी ने नुक्कड़ नाटकों में अलग-अलग पात्रों की भूमिका निभाई, जिसे मतदाताओं द्वारा खूब पसंद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...