नैनीताल, दिसम्बर 3 -- नैनीताल। बाल विवाह जैसे सामाजिक और कानूनी अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बाल विकास विभाग की पहल पर ज्योलीकोट आंगनबाड़ी केंद्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ज्योलीकोट सहित आसपास के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बुधवार को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणाम, इसके सामाजिक प्रभाव और कानूनी प्रावधानों को सरल तरीके से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने बताया कि बाल विवाह बच्चों के भविष्य के साथ-साथ समाज के विकास में भी गंभीर बाधा उत्पन्न करता है। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नवल कुमार, बीडीसी गीता जोशी, रेखा जीना, तनुजा भट्ट, दीपा बोरा, पूनम जोशी, जूही सिंह, तारा ओली, सोनी नेगी, तनुजा जोशी, शीला नेगी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...