उरई, नवम्बर 13 -- उरई। संवाददाता सुनीता सुमन शिक्षा एवं सेवा संस्थान उरई के बच्चों ने बुधवार को टाउन हॉल परिसर के बाहर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना था। नुक्कड़ नाटक के दौरान बच्चों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शाया और लोगों को नशा करके वाहन न चलाने और हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया।इस अवसर पर संस्था के टीम सदस्यों और स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया और लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। सुनीता सुमन शिक्षा एवं सेवा संस्थान के निदेशक ने कहा, हमारा उद्देश्य है कि लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करना ह...