उरई, नवम्बर 28 -- उरई। फाउन्टेन हैड पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां छात्रों ने नुक्कड़ नाटक से हेलमेट और सीटबेल्ट का महत्व समझाया। बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के बाद ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने की शपथ दिलाई। फाउन्टेन हैड पब्लिक स्कूल अमगुवां में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीओ सिटी अर्चना सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा को जीवन से जुड़े अहम विषय बताते हुए सावधानी बरतने की अपील की। एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा और प्रभारी यातायात वीर बहादुर सिंह ने छात्रों को यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी देते हुए हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग पर विशेष जोर दिया। यातायात प्रभारी वीर बहादुर ...