पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर योजना से लाभान्वित होने के लिए गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से धमदाहा अनुमंडल एवं बनमनखी अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया गया। पूर्णिया सदर एवं बायसी अनुमंडल में नुक्कड़ नाटक दो जुलाई तक तिथिवार जारी रहेगा। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पशुपालकों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। 18 जून से धमदाहा से शुरू नुक्कड़ नाटक का समापन 3 जुलाई को डगरुआ में होगा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं से आर्थिक लाभ के साथ पशु की अच्छी तरीके से देखभाल ...