सराईकेला, अक्टूबर 14 -- खरसावां। सरायकेला प्रखंड की पांड्रा पंचायत के विरामचंद्रपुर और केंदपोसी में छऊ नृत्य कला केंद्र और लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने राजनगर प्रखंड के जॉननबानी पंचायत के बिश्रामपुर और झलक गांव में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक से नशा मुक्ति तथा सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कलाकारों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। खरसावांः फोटो संख्या 5 सरायकेला के विरामचन्द्रपुर में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर नुक्कड नाटक करते कलाकार। खरसावांः फोटो संख्या 6 राजनगर के बिश्रामपुर में नुक्कड़ नाटक कर नशा नही करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश देते कलाकार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...