रांची, अप्रैल 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से पहन टोली, नामकुम में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। कॉलेज की नाट्य मंडली टीम शक्ति ने- नशा या नासमझी, विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमुदाय को नशा मुक्ति का सशक्त संदेश दिया। इसके बाद सात दिनों तक उत्कृष्ट सेवा कार्यों में भागीदारी करनेवाले सभी समर्पित स्वयंसेवकों को पदक और स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ बर्जेश कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने सेवा, समर्पण और समाज निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बात की। स्थानीय मुखिया कविता संगहा ...