पौड़ी, फरवरी 10 -- सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड के निर्देश पर परम, पर्वतीय रंगमंच एवं संस्कृतिक समिति पौड़ी के कलाकारों द्वारा खिर्सू ब्लाक के कई स्थानों पर जागरूकता नाटक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्वाड गांव में कलाकारों ने नाटक सही सलाह का मंचन किया। परम के सुदीप घिल्डियाल ने बताया कि कलाकारों द्वारा हास्य और व्यंग्य के माध्यम से मुख्यमंत्री सोलर स्वरोजगार योजना घसियारी योजना, अटल आयुष्मान योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया की ब्लाक के सिंगोरी, थापला में भी कार्यक्रम किए जा चुके हैं। इस मौके पर रोहित मंद्रवाल, नीरज नेगी, प्रीति रावत, रानी रावत, अनामिका आदि कलाकार शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...