विकासनगर, नवम्बर 4 -- सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत धूमसू जौनसारी जनजाति सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था ने विकासखंड विकासनगर के डुमेट, अंबाड़ी, मेंहुवाला खालसा, डंडा जंगल, पृथ्वीपुर, बुलाकीवाला, डाकपत्थर, भीमावाला, नवाबगढ़, रसूलपुर में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। संस्था के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी। इन प्रस्तुतियों ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। संस्था की अध्यक्ष शांति वर्मा 'तन्हा' ने कहा कि संस्था का उद्देश्य लोक संस्कृति के माध्यम से समाज में जागरूकता और सहभागिता का वातावरण बनाना है। ...