जामताड़ा, जून 28 -- नुक्कड़ नाटक से दिया नशा छोड़ने का संदेश फतेहपुर,प्रतिनिधि। सर्वोदय सेवा समिति जामताड़ा के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मुरीडीह गांव में नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए नशे के दुष्परिणामों को दिखाया। वहीं नाटक के माध्यम से बताया गया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। परिवार और समाज पर भी इसका बुरा असर पड़ता है। इस दरम्यान नशे की लत से युवा अपना भविष्य बर्बाद कर लेते हैं,इस विषय पर कलाकारों ने नाटक के माध्यम से मंचन किया। मौके पर समिति के सचिव मुन्ना कुमार ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। इस अवसर पर आदिवासी कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाना...