बागेश्वर, मई 30 -- विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में जनजागरूकता के उद्देश्य से एक अभिनव पहल देखने को मिली। रेडक्रॉस सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चौक बाजार में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। नुक्कड़ नाटक ने लोगों को यह दिखाने का प्रयास किया कि कैसे तंबाकू का सेवन धीरे-धीरे व्यक्ति के स्वास्थ्य को नष्ट करता है और परिवार और समाज पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कलाकारों ने अपने सशक्त अभिनय से यह संदेश दिया कि तंबाकू की लत केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की समस्या है। कैंसर, हृदय रोग, सांस की बीमारी और असमय मृत्यु जैसी गंभीर समस्याएं तंबाकू सेवन का ही परिणाम हैं। सोसायटी के चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ...