बिहारशरीफ, मार्च 1 -- नुक्कड़ नाटक से किसानों को को किया गया जागरूक फोटो: नाटक: थरथरी प्रखंड परिसर में नुक्कड़ नाटक से जागरूक करते कलाकार। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में किसान सहकारिता चौपाल के तहत नुक्कड़ नाटक हुआ। चर्चित निर्देशक दिलीप कुमार के निर्देशन में थरथरी पैक्स में आयोजित इस नाटक के जरिए कलाकारों ने किसानों को जागरूक किया। नाटक में सशक्त सहकारिता, समृद्ध बिहार योजना की विशेषताओं, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, समिति सदस्यता, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, सब्जी प्रसंस्करण व विपणन योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, पैक्स कम्प्यूटराइजेशन, सहकारी बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, पेट्रोल-डीजल आउटलेट, डेयरी और शहद उत्पादक सहयोग समितियों जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। नाटक के ...