सीतामढ़ी, मई 8 -- सुरसंड। स्थानीय सरयू उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एनसीसी उड़ान के द्वारा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस कार्यक्रम द्वारा सड़क दुर्घटना में हो रही दुर्घटनाओं से बचने हेतु उपाय के बारे में वर्कशॉप आयोजित की गयी। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को मुख्य रुप से तीन चीजें जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का अत्यधिक खून बह जाने पर उसे रोकने तथा प्राथमिक उपचार करने की विधि, हड्डियों में चोट या मोच आ जाने पर खपची बांधने की प्रक्रिया और पुनः जीवित करने की प्रक्रिया अर्थात सीपीआर के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें डेमोंसट्रेशन के माध्यम से सीपीआर करने की विधि समझाया गया। ताकि वे घायल व्यक्ति की मदद कर सके और दुर्घटना के दौरान होने वाली...